प्रयागराज महाकुंभ अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। महाकुंभ का आज 38वां दिन है. अब तक महाकुंभ में 56 करोड़ से ज़्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ से आस्था और उमंग की अलग अलग तस्वीरें आ रही हैं. जीएनटी पर हम आपको घर बैठे महाकुंभ की महायात्रा करवा रहे हैं. महाकुंभ की महायात्रा में आज हम आपको कुंभ नगरी का ज़ायका भी चखाने वाले हैं. संगम में पूजा-पाठ के बाद कुंभ में पेट पूजा के भी शानदार इंतज़ाम हैं. आइए आपको दिखाते हैं कुंभ में कहां मिलेगा उत्तर से दक्षिण तक का स्वाद.