scorecardresearch

Baba Bageshwar Dhirendra Shastri की Hindu Ekta Yatra का आज आठवां दिन, नरोत्तम मिश्रा और विधायक राजा भैया हुए शामिल

जात-पात का भेद मिटाने के मकसद से निकली बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) की एकता यात्रा (Ekta Yatra) का आज आठवां दिन है. 160 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में हजारों भक्त, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पैदल चल रहे हैं. जैसे-जैसे पदयात्रा अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रही है, भक्तों का सैलाब भी बढ़ता जा रहा है. काफिले में बाबा के साथ चलने वाले भक्तों के रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया गया है. जहां-जहां बाबा का काफिला पहुंच रहा है, भक्त उनके स्वागत में फूलों की बरसात कर रहे हैं.