हमारे खास शो 'बंदे में है दम' में आज हम देश की उन 10 हस्तियों के बारे में आपको बता रहे हैं कि जिन्होंने 2024 में कामयाबी की बुलंदियों को छुआ. यह वो 10 सख्सियत हैं जिन्होंने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हौसलो का लोहा मनवाया. तो आज की इस कड़ी में हम उन्ही हस्तियों के बारे में आपको बताने जा रहे है.