जीएनटी स्पेशल में आज बात सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर की. सलमान खान अपने फैंस को 30 मार्च को ईदी देने के लिए तैयार हैं क्योंकि फाइनली उनके फैंस का इंतजार खत्म हो गया. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार है। फिल्म के मेकर्स ने सिकंदर का पहला टीजर आने के करीब 2 महीने बाद और फिल्म रिलीज होने से ठीक एक हफ्ते पहले ये धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाईजान इस बार किस तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. सलमान के फैंस को मूवी में ड्रामा, एक्शन.. थ्रील और एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलने वाला है.