जीएनटी स्पेशल में आज बात राष्ट्ररक्षा के संकल्प की. बात भारत के उस जोरदार जंगबाज़ की जो LAC पर सुरक्षा का घेरा बढ़ाने लद्दाख जा पहुंचा है. लद्दाख में भारत के पहले लाइटवेट टैंक जोरावर का ट्रायल चल रहा है. वजन में कम लेकिन सबसे ज़्यादा दम. जोरावर रणभूमि का वो योद्धा है जो अपने हल्के वज़न के चलते दुर्गम पहाड़ी युद्ध क्षेत्र तक पहुंचाने में आसान है. यही वजह है कि जोरावर टैंक को देश का पहला माउंटेन टैंक भी कहा जा रहा है.