scorecardresearch

Happiness: खुशियों का परफेक्ट फॉर्मूला क्या? एक्स्पर्ट्स से समझें

खुशी कहने को तो एक छोटा सा शब्द लेकिन इसके मायने व्यापक हैं. ये एक ऐसी मनोभावना है जिसकी इच्छा और तलाश इस धरा पर मौजूद हर इंसान को है. आखिर ये खुशी होती क्या है? खुशी मिलती कैसे है? क्या ये भौतिक संसार से जुड़ी है या फिर ये एक मानसिक अवस्था है? इस खुशी को लेकर दुनियाभर में शोध हो रहे हैं. इसके पैमानों को तय करने की जद्दोजहद हो रही है. आज के इस खास एपिसोड में हम इसी मुद्दे पर एक्स्पर्ट्स से चर्चा कर रहे हैं.

Happiness is something that we all are looking for but very few to none understand it or know how to possess it.