scorecardresearch

UP Police Result: बागपत के इस गांव ने किया कमाल, एक साथ 36 लोगों ने पास की यूपी पुलिस परीक्षा, जानिए इसके बारे में

हमारी इस खास पेशकश में आज हम आपको यूपी के बागपत जिले के सरूरपुर कला गांव की कहानी बताते हैं जिसमें 36 युवाओं का यूपी पुलिस में चयन हुआ है. गांव की कुल 20,000 की आबादी में से 1000 से ज्यादा घर पुलिसकर्मियों के हैं. गरीबी और सीमित संसाधनों के बावजूद यहां के युवा कड़ी मेहनत से अपने सपने पूरे कर रहे हैं. गांव में सरस्वती लाइब्रेरी और स्कूल के मैदान में प्रैक्टिस करके युवाओं ने सफलता हासिल की है. नए चयनित युवा अब यूपी पुलिस की छवि सुधारने और देश सेवा के लिए तैयार हैं.