scorecardresearch

US Presidential Elections: Kamala Harris या Donald Trump...किसको मिलेगी राष्ट्रपति की कुर्सी, अमेरिका में क्या है चुनाव की प्रकिया ? जानिए

सुपरपॉवर अमेरिका को अपने सुपरबॉस का इंतजार है. नवंबर में वहां राष्ट्रपति चुनाव( US Presidential elections) होने हैं. रिपब्लिकन पार्टी(Republican Party) से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) खड़े हैं तो उनके सामने डेमोक्रेटिक पार्टी ने उतारा है मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस(Kamala Harris) को...टक्कर कांटे की है. इस चुनाव पर नजर भारतीयों की भी है वो कहीं ना कहीं भारतीय मूल की कमला हैरिस से जुड़ाव महसूस करते हैं क्योंकि कमला हैरिस की जड़ें भारत से जुड़ी हैं, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी(PM Modi) का दोस्ताना भारत को जोड़ता है ऐसे में किसकी जीत भारत के हक में होगी ये जानना महत्वपूर्ण है. इस खास शो में हम आपको ट्रंप और कमला हैरिस से जुड़े रोचक तथ्य तो बताएंगे ही साथ ही बताएंगे कि कैसी है अमेरिका में चुनाव की प्रक्रिया. कहा जा रहा है कि प्रेसीडेंशियल डिबेट में कमला हैरिस का पलड़ा भारी है, तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता भी कम नहीं. तब अमेरिका को कौन रिझाएगा. वहां पब्लिक के मन में क्या है..उनका मूड क्या है. ये दखिए हमारे स्पेशल शो कौन जीतेगा अमेरिका का दिल में.