अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों के साथ भारत पहुंचे हैं. उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है और वे तीन दिन तक दिन भारत में रहेंगे. वेंस का प्लेन सुबह पौने दस बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. बता दें कि जे डी वेंस की पत्नी ऊषा का परिवार आंध्र प्रदेश से है. यही वजह है कि ये यात्रा राजनीतिक रूप से तो अहम है ही लेकिन वेंस परिवार के लिे उनके तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का एक अवसर भी मानी जा रही है.