नए साल के पहले ही दिन, मां वैष्णो देवी धाम के प्रांगण में जो जैसा हादसा हुआ, उसकी भयावहता की कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, लेकिन इस पावन धाम में दोबारा ऐसा हादसा न हो, अब इसका पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. यानि वैष्णो देवी धाम में अगर साल का पहला दिन, हादसे का दर्द लेकर आया, तो साल का दूसरा दिन ऐसे हादसों से बचने का सबक बनकर आया. हादसे के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने, मंदिर में क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सारे पुराने नियम बदल दिए हैं. हादसे के अगले दिन यानि दो जनवरी को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. इस मीटिंग में वैष्णो देवी धाम में दर्शन के नियमों का खाका नए सिरे से तैयार किया गया है. देखें जीएनटी स्पेशल.
Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board has changed all the old rules regarding crowd management in the temple. This decision has been taken in the meeting of the Shrine Board chaired by Lieutenant Governor Manoj Sinha on the next day of the accident.