scorecardresearch

सैलानियों को रेलवे की शुभ सौगात, अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच विस्टाडोम एक्सप्रेस की हुई शुरुआत

रेलगाड़ी भारत के आम आदमी की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा रही है और उतनी ही अहम रही है वो खिड़की. आज 2021 के जाते-जाते, हमारी रेलगाड़ी की वो छोटी-सी खिड़की, विशालकाय हो गई है. रेलगाड़ी की छत कांच की हो गई है और ट्रेन में ऐसी-ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं जो पहले सिर्फ़ हवाई जहाज में ही हुआ करती थीं. दुर्गम रास्तों पर, तेज़ रफ्तार में, तमाम सुविधाओं से लैस ये ट्रेन्स, दिन रात दौड़ रही हैं. ऐसी ही एक ट्रेन, अब दौड़ने लगी है भारत के पूर्वोत्तर में आखिरी छोर तक. अरुणाचल प्रदेश और असम के बीच शानदार विस्टाडोम एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है. ये अरुणाचल प्रदेश की पहली लग्जरी ट्रेन है. तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेन, इस इलाके के लिए खुशियों और तरक्की की शुभ सौगात लाई है. देखें जीएनटी स्पेशल.

The luxurious Vistadome Express has started between Arunachal Pradesh and Assam. This is the first luxury train of Arunachal Pradesh. This train, equipped with all modern facilities. Watch GNT Special.