scorecardresearch

इस तरह गिराया जाएगा सुपरटेक ट्विन टावर, एडिफिस इंजीनियरिंग के पास है इसे गिराने की जिम्मेदारी

प्रशासन ने सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की पूरी तैयारी कर ली है. टावर को गिराने की जिम्मेदारी एडिफिस इंजीनियरिंग के पास है. एडिफिस के तमाम इंजीनियर्स समेत साउथ अफ्रीका की जेट डिमॉलिशंस के इंजीनियर्स पिछले कई महीनों से इस डिमॉलिशन को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं. इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लि पुलिस की देखरेख में हरियाणा के पलवल से विस्फोटकों की खेप नोएडा नोएडा लाई गई थी. विस्फोटक के पहुंचने के बाद इसे टावर के खंभों में किए गए सुरागों में भरने का काम पूरा हो चुका है.

The administration has made full preparations to demolish the Supertech Twin Towers. Edifice Engineering is responsible for the demolition of the tower. Engineers from South Africa's Jet Demolition, including all the engineers of Edifice, have been preparing to carry out this demolition for the past several months. To carry out this process, a consignment of explosives was brought from Palwal, Haryana to Noida, Noida under the supervision of the police.