scorecardresearch

Floods: देश के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, जल 'तांडव' के बीच देखें रेस्क्यू की तस्वीरें

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भले ही मौसम मेहरबान है. लेकिन देश के कई राज्यों में बादल ना सिर्फ बरस रहे हैं.बल्कि बाढ़ की वजह भी साबित हो रहे हैं.शहर के शहर पानी में डूबे हुए हैं और लोगों को बचाना मुश्किल काम साबित हो रहा है.रेगिस्तान में सैलाब का शिकंजा है.वहीं पहाड़ों पर लैंड स्लाइड का खतरा.इस बीच उफनती लहरों में घिरी जिंदगी को बचाने के लिए कुछ लोग पूरी ताकत झोंक रहे हैं.ताकि लहरों के भंवर में जिंदगी ना उलझ जाए.कई इलाकों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. कई जगह बाढ़ की वजह से हादसे हो रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों की जान बचानी पड़ रही है. देखें जीएनटी स्पेशल.

Flood is wreaking havoc in many areas of the country. Accidents are happening in many places due to floods. People's lives have to be saved by running a rescue operation. Watch the video to know more.