scorecardresearch

Heatwave Alert: इस बार गर्मी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड? देखें क्या बोले वेदर एक्सपर्ट

मई में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आलम ये है कि गर्म हवाओं से सुबह की शुरुआत हो रही है. फिर दिन चढ़ता है तो लू के थपेड़ों से दो चार होना पड़ता है. किसी तरह दिन ढलता है, तो शाम ठंडी हवा के इंतजार में बीत जाती है. कुछ इस तरह लोग मई महीने में दिन काट रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ किसी एक शहर का ये हाल हो, अमूमन उत्तर से लेकर दक्षिण तक ऐसी ही चुभती-जलती गर्मी की तस्वीर दिख रही है, और आने वाले दिनों में तो गर्मी का मीटर और भी तेज हो सकता है.

In this special episode, weather expert shares his forecast for heatwave while health expert suggests how to prepare body to fight scorching weather conditions.