Kashmir Weather: यूं तो पूरे साल ही कश्मीर की जमीन पर खूबसूरती के बेमिसाल मंज़र दिखाई देते हैं, लेकिन सर्दियों में बर्फबारी के बाद, इस केसर की क्यारी का रंग-रूप ही बदल जाता है. वादियों और घाटियों में बिछे बर्फ के कालीन धरती के स्वर्ग की खूबसूरती में और इजाफा कर देते हैं. कश्मीर में इन दिनों जमकर बर्फ बरस रही है. ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में सड़कों से लेकर ट्रेन की पटरियों तक केवल और केवल बर्फ नजर आ रही है.
Although the land of Kashmir is blessed with unmatched beauty throughout the year, but after snowfall in winter, the appearance changes completely. The carpets of snow spread in the valleys further add to the beauty of heaven on earth.