मार्च के महीने में मौसम ने अचानक करवट ली है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ, गंगोत्री, लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में एक फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. मैदानी इलाकों में भी तापमान गिरा है और ठंडी हवाएँ चल रही हैं. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, लेकिन आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.