पहाड़ों पर हल्की बारिश से मौसम में बदलाव आया है. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 11 अप्रैल को बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तापमान में नर्मी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में स्प्रिंग फेस्टिवल चल रहा है, जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.