scorecardresearch

Holi 2025: रंगों का जीवन पर क्या असर पड़ता है, किस-किस तरह से यह जीवन को प्रभावित करता है? जानिए

होली का त्योहार अपने आप में उमंग आनंद उत्साह के तमाम रंग समेटे हुए है. इस त्योहार के आने के कुछ दिन पहले से ही फिजा में रंगीनियत घुल जाती है. इंसान का मन मिजाज अनायास ही मस्ती के सुरूर में डूब जाता है. दरअसल होली रंगों का त्योहार है और रंग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. आज इस खास शो में हम आपको बताएंगे कि रंगों का हमारे जीवन पर क्या असर है. हम आपको बताएंगे रंग हमारे जीवन को किस-किस तरह से प्रभावित करते हैं और रंगों के असंतुलन को दूर करने के उपाय क्या हैं.