scorecardresearch

किताब खोलकर एग्जाम कराने की तैयारी में CBSE, समझें कैसे होता है Open Book Exam

CBSE Open Book Exam Explained: CBSE ओपन बुक एग्जाम कराने की तैयारी में है. यही नहीं इस कॉन्सेप्ट को यूनिवर्सिटी में भी लागू करने की तैयारी है. कहा जा रहा है कि ओपन बुक एग्जाम के जरिए बच्चों में परीक्षा के तनाव को कम किया जा सकेगा. CBSE इसी साल कक्षा 9 से 12 तक ओपन बुक एग्जाम सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि ओपन बुक एग्जाम सिस्टम अलग-अलग क्लास में कुछ विषयों के लिए ही लागू होगा.

The Central Board of Secondary Education (CBSE) is planning to implement open book exams (OBE) for classes 9-12. Watch this show to know more about the story.