scorecardresearch

Rang Panchami 2024: क्या है रंगपंचमी का पर्व, क्यों मनाया जाता है..क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं और मुहूर्त

आज रंगपंचमी है यानी देवताओं की होली. हम इंसानों ने तो रंगोत्सव यानी होली मना ली है. लेकिन हमारे ईष्ट देव आज रंग पंचमी के मौके पर होली मना रहे हैं. आज देवताओं की होली रंग पचंमी का पर्व है. माना जाता है कि रंग पंचमी पर देवी-देवता धरती पर होली खेलने के लिए उतरते हैं. रंग पंचमी पर अपने इष्टदेव को रंग लगाने का भी विधान है. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है. दुख, दारिद्रय दूर होता है. साथ ही इस दिन से जुड़ी कुछ पौराणिक कथाएं भी प्रचलित हैं.

On Rang Panchami, Gods and Goddesses descend on earth to play Holi. There is also a tradition of applying colors to your favorite deity on Rang Panchami. Doing this brings happiness in life. Sorrow and poverty go away. Besides, some mythological stories related to this day are also popular.