scorecardresearch

ओमिक्रॉन से निपटने के लिए कौन से कदम उठा रहा भारत? जानिए

आज, जीएनटी स्पेशलमें हम कोरोना के इस नए वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न की बात करेंगे, फिलहाल राहत की सबसे बड़ी बात ये है कि ये वेरिएंट अभी भारत की दहलीज़ तक नहीं पहुंच पाया है. सरकार की पहली कोशिश यही है कि ये स्थिति बरकरार रहे और ये वेरिएंट देश में एंट्री ही न ले पाए. लेकिन एक ज़िम्मेदार देश और समाज वही है जो अपनी ही पुरानी गलतियों से सीखकर हर परिस्थिति से उबरने की पूरी तैयारी रखे. बात आज तैयारी की भी करेंगे और इसके लिए हमारे साथ जुड़े हैं डॉ अनूप कुमार और डॉ समीर भाटी. जो ओमिक्रॉन को लेकर सावधानियों के बारे में बताएंगे.

There is an atmosphere of fear and panic in the world due to the new Omicron variant of Corona. India has also taken many steps to deal with this. For more details watch the full video.