scorecardresearch

आखिर कहां से आया 'ओमीक्रॉम' वेरिएंट, क्यों है डेल्टा से 7 गुना ज्यादा खतरनाक, देखें वीडियो

पूरी दुनिया जिस कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से जूझ रही थी. इस जद्दोजहद से कोई देश निकल पाता है कि इससे पहले ओमीक्रॉम आ गया. कोविड-19 का नया वेरिएंट डेल्डा से कई ज्यादा संक्रामक है और ये दावा वैज्ञानिक कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका में कहर बरपा रहे वेरिएंट का वास्ता B.1.1529 से है. यह डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. आइए जानते हैं कि कहा से आया 'ओमीक्रॉम' वेरिएंट.

The new variant of corona 'Omicron' is much more infectious than Delta. scientists are claiming this. The variant which is wreaking havoc in South Africa is related to B.1.1529.