scorecardresearch

'Happy Single' Trend: नई जनरेशन में बढ़ता जा रहा है सिंगल रहने का ट्रेंड, ना साथी की चाह ना शादी का बंधन..देखिए रिपोर्ट

नई पीढ़ी के युवाओं में 'हैप्पी सिंगल' ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जिसमें लोग सिंगल रहने में ही अपनी खुशियां ढूंढते हैं. इस बात की तस्दीक एक नई रिसर्च ने की है. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स की नई रिसर्च बताती है कि 10 साल पहले की पीढ़ी के मुकाबले नई पीढ़ी के युवाओं का रोमांटिक रिश्तों के प्रति क्रेज तेजी से कम हुआ है. रिसर्च में कहा गया है कि जेनरेशन Z यानी साल 1997 से 2010 के बीच पैदा हुए बच्चे और जेनरेशन अल्फा यानी 2010 के बाद पैदा हुए बच्चे रोमांटिक रिश्तों से दूर होते जा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

New research by the University of Essex in Britain shows that the craze for romantic relationships among the youth of the latest generation has decreased rapidly compared to 10 years ago. Watch this report.