हमारे खास शो 'बंदे में है दम' में आज जीस शख्सियत से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिनके महाकुंभ के दौरान उसकी आध्यात्मिक चेतना को आम लोगों के साथ ही सत्ता प्रतिष्ठानाओं के साथ ही उद्योग और फिल्मी जगत के हस्तियों ने भी बड़ी शिद्दत से महसूस किया. जी हां इस बार हम ऋषिकेश परमान निखेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी है. जानिए