scorecardresearch

Mahakumbh 2025: अखाड़ों के बिना अधूरा है कुंभ का आयोजन, देखिए आखिर क्यों रखते हैं इतना महत्व, कितने हैं अखाड़े, क्या है इनका काम

जीएनटी स्पेशल में आज बात महाकुंभ के उन मतवालों की करेंगे जिनका हठ संगम तट की रेत में मिलक अब महाकुंभ के आरंभ का शुभ समाचार दे रहा है. हर शाही स्नान में सबसे पहले स्नान के लिए संगम तट की रेत पर दौड़ते साधुओं का सैलाब हो या फिर अखाड़ों का भव्य दिव्य नगर प्रवेश. ये वो तस्वीरें हैं जो कुंभ का नाम सुनते ही ज़हन में सबसे पहले उभरती हैं. इन अखाड़ों के बिना महाकुंभ की कल्पना भी संभव नहीं है.