scorecardresearch

Year-Ender : साल 2021 महिलाओं को जाते-जाते दे गया एक और उपहार, शादी की उम्र 21... पढ़ने के बढ़े तीन साल

इस साल हमारे देश में बेटियों से जुड़ी एक और बहुत बड़ी गुड न्यूज चर्चा में रही। इस साल बेटियों के लिए शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव सामने आया. इस एक प्रस्ताव ने देश की बेटियों के लिए संभावनओं के द्वार खोल दिए हैं. अब तक बेटियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल थी. लेकिन अब, अगर ये प्रस्ताव पास हो जाता है तो 21 की उम्र से पहले बेटियों की शादी करना गैर-कानूनी हो जाएगा. ज़रा सोचिए जो बेटियां अपनी फौलादी ताकत और इरादों से देश की रक्षा की कमान तक संभाल सकती हैं, भला उन्हें अपनी ज़िंदगी के फैसलों की कमान क्यों नहीं मिलनी चाहिए.

This year another very big good news related to daughters was in discussion in our country. This year a proposal to increase the minimum age of marriage for daughters came to the fore. Now girls will be married in minimum 21 years instead of 18.