scorecardresearch

नवरात्रि के नौ दिन छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर बैठेंगी 9 छात्राएं, दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस अनोखी पहल के बारे में जानिए

नवरात्रि केवल मां के नौ रुपों की स्तुति के नौ दिन नहीं हैं. बल्कि मां के नौ स्वरुपों और उसके संदेशों की साधना के भी दिन हैं, जिन गुणों से हमारी सनातन परंपरा का तानाबाना बुना है. नवरात्रि पर दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ बेहद अनूठे अंदाज में शक्ति का पर्व मना रहा है. नवरात्रि के नौ अलग-अलग दिन अध्यक्ष की कुर्सी पर अलग अलग प्रांतों से आईं छात्राओं को बैठाया जा रहा है ताकि आधी आबादी की आकांक्षाओं और भावनाओं को नवरात्रि के पावन अवसर पर कैंपस में साकार किया जा सके.

During the Navratri festival, women students will take turns serving as the Delhi University Students Union (DUSU) president on a daily basis.