scorecardresearch

International Day Of Happiness 2024: रंगों में छिपा खुशियों का खजाना, जानें खुश रहने का फॉर्मूला

खुशियों के इंडेक्स में बाजी भले हर साल फिनलैंड के हाथ लगे लेकिन खुशियों को जीने और उसे सेलिब्रेट करने का इंडेक्स तो हमारा ही हाई है. अब कान्हा की नगरी को ही देख लीजिए, जब सारा देश होली का इंतजार कर रहा है उस वक्त ब्रज होली का महाउत्सव मना रहा है. नंदगांव से लेकर बरसाना में रंग बरस रहा है. लट्ठमार होली के बाद ब्रज फूलों की होली का आनंद ले रहा है. यहां हर चेहरे पर ऐसी खुशी है जो किसी हैप्पीनेस इंडेक्स की मोहताज नहीं है. दरअसल जिंदगी को सेलिब्रेट करने का हमारा अंदाज ही निराला है.

World Happiness Day or International Day of Happiness is observed on March 20 every year. In this episode, experts explain colors connection with Happiness.