आज जिस शख्सियत का दमदार सफरनामा लेकर हम हाजिर हुए है वो पैदा तो हुआ दक्षिण अफ्रीका के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ, लेकिन अपनी अनोखी इच्छाशक्ति के दम पर ना सिर्फ दुनिया का सबसे रईस इंसान(richest man) बन गया. बल्कि मंगल ग्रह पर नई दुनिया बसाने की दिशा में पहला कदम भी बढ़ा चुका है. जी हां एलन मस्क(Elon Musk Story) की बात कर रहे हैं. एलन मस्क बचपन से ही जिद्दी और जुनूनी शख्स हैं और हर वक्त कुछ नया सोचते हैं. यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के प्रिटोरिया में पैदा होने के बाद भी सपनों के पंख लगाकर वो अमेरिका पहुंच गए और वहां बिजनेस का सबसे बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया. एलन मस्क की खासियत ये है कि वो अपने समय से हमेशा काफी आगे की सोचते हैं. दुनिया भर के पूंजीपति जहां मार्केट ओरिएंटेड प्रोडक्ट्स बनाकर मुनाफा कमाने की होड़ में लगे हैं वहीं एलन मस्क लाल ग्रह पर पृथ्वी के लोगों को भेजकर वहां कॉलोनी बसाने की कोशिश में जुटे हैं. एलन मस्क की स्पेस एक्स(SpaceX) ने 13 अक्टूबर को अपने स्टारशिप का सफल परीक्षण कर इसकी उम्मीद भी जगा दी है.