scorecardresearch

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की ऐसे करें पूजा, होगी सभी मनोकामनाएं पूरी

इस पावन मौक़े पर लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी दिन श्रद्धालु मां लक्ष्‍मी के साथ भगवान विष्‍णु की भी पूजा कर रहे हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और खुशहाल दांपत्‍य जीवन का आशीर्वाद देती हैं. साथ ही मां लक्ष्‍मी की कृपा से कभी धन वैभव की कमी नहीं होती. इंसान के जीवन में तरक्की के नये द्वार भी खुलते हैं.

On this auspicious occasion, people are taking a dip of faith in holy rivers and lakes. On this day devotees are also worshiping Lord Vishnu along with Goddess Lakshmi.