scorecardresearch

Zakir Hussain Passes Away: भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे जाकिर हुसैन, जानिए उनकी खास उपलब्धियां

Zakir Hussain Passes Away: अलविदा उस्ताद..... तबले के दिव्यतम उस्ताद अनंत के सफर पर निकल गए.. बीती रात अमेरिका में सैन फ्रांसिसको के एक अस्पताल में जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. जाकिर हुसैन की उंगलियां तबले पर ऐसे जुंबिश करती थीं कि उन्हें सुनने वाले अपना शोक संताप सब भूल जाते थे.. तबले के उस महानतम उस्ताद को समूचा हिन्दुस्तान भावभीनि श्रद्धांजलि दे रहा है.