आज वोट की गिनती का दिन है.नजरें पश्चिम बंगाल के भवानीपुर पर हैं, जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भविष्य दांव पर लगा है. 30 सितंबर को उपचुनाव के लिए यहां वोट डाले गए थे.ममता अगर आज चुनाव जीत जाती हैं तो वो मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. अगर भवानीपुर में कोई बड़ा उलटफेट हुआ तो बंगाल की राजनीति में भूचाल आ सकता है. ममता बनर्जी की सीधी टक्कर बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल के बीच है .मतगणना शुरु हो चुकी है, सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं.नजरें जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा पर भी हैं. भवानीपुर में 21 चरणों में मतगणना होनी है, जबकि शमशेरगंज में 26 और जंगीपुर में 24 राउंड की मतगणना होनी है .मतगणना परिसर में अधिकारियों को सिर्फ पेन और पेपर के इस्तेमाल की इजाजत है. देखें
The results of the voting held in Bhawanipur in Kolkata and Shamsherganj and Jangipur assembly seats in Murshidabad will be released today. Bengal Chief Minister and Trinamool Congress supremo Mamata Banerjee is the candidate from the Bhawanipur seat. He is contested by priyanka tibrewal from BJP and Shrijib Biswas from CPI(M). Polling was held on these three seats on 30 September. Watch the video for more information.