scorecardresearch

पंजाब में सरहद पार से होने वाली साज़िशों पर कसेगा शिकंजा, बीएसएफ के बढ़े दायरे से आएगा फर्क?

पंजाब में अब नशे के कारोबारियों की दुकान पर ताला पड़ने वाली है. क्योंकि ड्रग्स के तस्करों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है.अब पंजाब की सरहद से 50 किलो मीटर अंदर तक बीएसएफ के जवान निगरानी करेंगे. इससे ना सिर्फ सरहद पार से होने वाली साज़िशों पर शिकंजा कसा जाएगा, बल्कि राज्य में नशे की खेप पहुंचाने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी.पंजाब के 6 जिले यानी अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का और पठानकोट सीधे तौर पर बीएसएफ के कंट्रोल में है तो फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, कपूरथला और जालंधर के कुछ हिस्से बीएसएफ के दायरे में आ जाएंगे. देखें गुड न्यूज टुडे.

Now BSF personnel will be monitoring up to 50 km from the border of Punjab. This will not only crackdown on conspiracies from across the border, but will also crackdown on those who transport consignments of drugs in the state. Watch the video to know more.