आज देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दिवाली या दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये त्योहार देशभर में पूरे जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन मुख्य तौर पर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, महाकाली की पूजा होती है. मान्यता है कि दिवाली के दिन जो मां लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा करता है उसके सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं. आज हर तरफ सजावट है. लोगों के घरों में आज शाम की दीपावली के लिए खास तैयारियां हो रही हैं. इस खास अवसर पर GNT ने बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन से खास बातचीत की. देखें.
Diwali is being celebrated all across the country today on November 4. Diwali is a festival of lights and one of the major festivals celebrated by Hindus. The festival is widely associated with Lakshmi, the goddess of prosperity. Watch exclusive interview of BJP MP and actor Ravi Kishan.