scorecardresearch

मुंबई-अहमदाबाद के बाद अब मुंबई से दौड़ेगी एक और बुलेट ट्रेन, जानें

देशवासियों को एक और बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलनेवाला है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी तो चल ही रही है, इसके बाद अब मुंबई और हैदराबाद के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बन रही है. यह ट्रेन 650 किलोमीटर की दूरी 3 घंटे में तय करेगी और इसके कुल 10 स्टेशन होंगे. यह ट्रेन महाराष्ट्र के 4 जिलों से होकर गुजरेगी. कर्नाटक और तेलंगाना में भी इसके एक-एक स्टेशन होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र से इस ट्रेन के रूट में जालना-नांदेड़ को शामिल करने की मांग की है. देखिए ये गुड न्यूज.

After the Mumbai-Ahmedabad bullet train, the central government is planning to introduce a bullet train between Mumbai and Hyderabad. This train will cover a distance of 650 km in 3 hours and will include a total of 10 stations. Watch this video to know more.