scorecardresearch

यहां रामधुन सुनते ही दौड़े चले आते हैं भालू, ये है कलयुग के जामवंत की अलसुलझी पहेली

इस बार की पहेली है.थल में पकड़े पैर तुम्हारे, जल में पकड़े हाथ, मुर्दा होकर भी रहता है, जिंदो के ही साथ ? अब बूझिये तो जाने नहीं बूझे कोई बात नहीं हम ही इसका जवाब आपको बाए देते हैं. इस पहेली का आसान सा जवाब है जूता. अब जैसे जूते का निशान से रास्ते और मंजिल का पता आसानी से चल जाता है. वैसे ही छत्तीसगढ़ के जंगलों में छिपी एक राम पहेली जामवंत के पंजों के निशानों से अपनी मंजिल का पता बता रही है. उस मंजिल तक हम भी पहुंचे और जो देखा उससे हमारे भी होश उड़ गए. देखिए पहेली...

A Ram Paheli hidden in the forests of Chhattisgarh is telling the address of his destination through the footprints of Jamwant's claws. We also reached that destination and our senses were blown away by what we saw. Look at the puzzle...