गृह मंत्री अमित शाह आज पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस पहुंचे. यहां उनका पारंपरिक राजशाही अंदाज में स्वागत किया गया. खुद महारानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अमित शाह की अगवानी की. अमित शाह के पहुंचते ही महल में ढोल ताशे और बिगुल बजाए गए.
Home Minister Amit Shah reached Jai Vilas Palace, the palace of Union Minister Jyotiraditya Scindia for the first time today. Here he was welcomed in the traditional royal style.