scorecardresearch

Independence Day 2022: आजाद हिंदुस्तान का शानदार सफर, सुनिए देश की उपलब्धियों की कहानी कवियों की जुबानी

गुलामी के अंधेरों से हमने उजाला था, लड़-लड़ कर हौसला बटोरना सीखा था. जब लफ्जों पर थी गुलामियों की पाबंदी तब भी हमने उस अल्फाजों से हिंदुस्तान लिखा था. 15 अगस्त 1947 वो तारीख थी जब हिंदुस्तान में वर्षों बाद आजादी हवा में साँस ली थी. तब से 15 अगस्त का दिन हिंदुस्तान के दिलपों में धड़कता है. देखिए कवि सम्मेलन में कवियों ने कैसे आजादी के 75 साल को खास बनाया है.

15 August 1947 was the date when independence was breathed in the air after years in India. Since then, the day of August 15th beats in the hearts of India. See how poets have made 75 years of independence special in the Kavi Sammelan.