भले टी20 चैंपियनशिप हमने नहीं जीती है लेकिन G20 की बादशाहत ने हमें गर्व के आसमान तक पहुंचा दिया है. क्रिकेट की पिच पर भले हम मायूस हुए लेकिन कूटनीति की पिच पर हम ऐसा खेले की बस दुनिया देखती रह गई. G20 के मंच पर दुनिया ने हिंदुस्तान की ताकत देखी है और इस मंच ने महाशक्तियों ने भारत का विजन भी देखा है. आज कवि सम्मेलन में हम देखेंगे कि कैसे कवियों ने भारत के इस उपलब्धि पर कैसे रखी बात.
Even though we have not won the T20 championship, but the reign of G20 has made us proud. Even though we were disappointed on the cricket pitch, but on the diplomatic pitch, we played in such a way that the world just kept watching. The world has seen the power of India on the platform of G20 and the superpowers have also seen India's vision on this platform. Today in Kavi Sammelan, we will see how the poets spoke on this achievement of India.