scorecardresearch

Healthgiri Awards 2021: अक्टूबर से लगेगी बच्चों को वैक्सीन, एक्स्पर्ट्स ने बताया बच्चों का वैक्सीनेशन क्यों है जरूरी

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच देश में वैक्सीनेशन अभियान जोर शोर से चल रहा है. इस समय पूरे देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. तीसरी लहर की आशंकाओं को देखते हुए मां-बाप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर बच्चों की वैक्सीन कब तक आएगी. बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़े कई सवाल हैं जिनका जवाब मां-बाप खोज रहे हैं. इसी सिलसिले में आज दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर 'इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स' समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रवि मलिक, डॉ महिन्दर धालीवाल, और डॉ अनिल सचदेव जैसे दिग्गज डॉक्टरों ने शिरकत की और बच्चों के वैक्सीनेशन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. देखिए.

The India Today Healthgiri Awards 2021 was organised today on the occasion of Gandhi Jayanti. Amid several concerns related to the vaccination of children, renowned pediatricians of the country cleared doubts on the vaccination of children. Watch this episode.