दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आज इंडिया टुडे ग्रुप हेल्थगीरी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ. हेल्थगीरी अवॉर्ड्स 2021 के कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना संकट में स्वास्थ्य के महत्व को समझा गया. भारत ने दुनिया के कई देशों की मदद की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर इस अवॉर्ड को देना अपने आप में इस अवॉर्ड का महत्व बढ़ जाता है. अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि महामारी के दौरान 700 डॉक्टरों ने कोविड में जान गंवाईं, लेकिन वे मरीजों के लिए डटे रहे. देखें और क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री.
The India Today Healthgiri Awards 2021 was organised today on the occasion of Gandhi Jayanti. Speaking at the India Today Healthgiri Awards 2021, Union Minister for Health & Family Welfare Mansukh Mandaviya hailed India's fight against the Covid-19 pandemic. Watch this video.