scorecardresearch

Healthgiri Awards 2021: कब खत्म होगा Corona, वैक्सीनेशन कब तक? डॉक्टर गुलेरिया से जानें

देश में वैक्सीनेशन रफ्तार पकड़ रही है. व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ज्यादातर आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है. ऐसे में कोरोना वायरस के अलग-अलग वैरिएंट कितने प्रभावी होंगे, क्या तीसरी लहर आएगी? एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने हेल्थगिरी अवार्ड में कहा कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ बेहद कारगर है. वैक्सीन एंटीबॉडी बना रही है, ऐसे में लोग तभी सुरक्षित होंगे, जब वैक्सीनेट होंगे. गुलेरिया ने वैक्सीनेशन से लेकर कोरोना के अलग-अलग वेरिएंट पर बात की. उन्होंने बूस्टर डोज पर भी बात की. देखें वीडियो.

India's vaccination drive is running at full speed. AIIMS director Randeep Guleria says in India Today's Healthgiri Awards says that taking the first dose of vaccine is mandatory to defeat the Coronavirus crisis. Watch his exclusive interview with Anjana Om Kashyap.