scorecardresearch

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, झोली में आए अब तक 56 मेडल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. शटलर पीवी सिंधु ने अपने बेहतरीन खेल से देश को गोल्ड मेडल दिलाया. फाइनल में उनका मुकाबला कनाडा की खिलाड़ी मिशेल ली से था. सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराया कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल्स मुकाबलों में सिंधु का ये पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले 2018 में सायना नेहवाल ने कॉमनवेल्थ में विमेंस सिंगल्स का गोल्ड जीता था.

The start of the last day of the Commonwealth Games 2022 being played in Birmingham, England was great for India. Till now 56 medals have come in India's bag.