scorecardresearch

आज ISRO लॉन्च करेगा OCEAN SAT-3 सैटेलाइट, PSLV-C54 रॉकेट से होगी लॉन्चिंग

भारत के लिए आज का दिन बड़ ही खास है. दरअसल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO आज सुबह 11.56 बजे ओशनसैट-3 सैटेलाइट लॉन्च करेगा. ये लॉन्चिंग PSLV-C54 रॉकेट से की जाएगी. इसके साथ आठ नैनो सैटेलाइट्स को भी लॉन्च किया जाएगा. ओशनसैट के अलावा इसमें सबसे महत्वपूर्ण सैटेलाइट है भूटानसैट जो भारत और भूटान की ज्वाइंट सैटेलाइट है, ये एक टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेटर है. जिसमें रिमोट सेंसिंग कैमरा लगे हैं. इस सैटेलाइट से जमीन की जानकारी मिलेगी जो कि रेलवे ट्रैक, सड़क, ब्रिज बनाने के लिए काम आएगा. इस सेटेलाइट में मल्ट्री स्पेक्ट्ररल कैमरा लगा है. यानी सामान्य तस्वीरों के साथ अलग-अलग वेवलेंथ की तस्वीरें भी ली जा सकतीं हैं.

Today is a very special day for India. Actually Indian Space Research Organization ie ISRO will launch Oceansat-3 satellite at 11.56 am today. This launching will be done with PSLV-C54 rocket. Along with this, eight nano satellites will also be launched.