scorecardresearch

जानिए बुलेट ट्रेन के लिए समुद्र में कितनी लंबी होगी सुरंग, ये प्रोजेक्ट कितना बड़ा और अहम

तकनीक की इस दुनिया में हम स्पीड के मामले में हवा को भी पीछे छोड़ते जा रहे हैं. आसमान चूमते पहाड़ हो या पाताल चूमते गहरे समुद्र में ट्रांसपोर्टेशन के साधन विकसित किए जा रहे हैं. ऐसे में भारत हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम भी हाई स्पीड से पूरा करने में लगा है. ये काम सिर्फ जमीन पर ही नहीं बल्कि समुद्र की गहराई में भी जारी है. देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्‍ट आज एक कदम और आगे बढ़ गया है. बुलेट ट्रेन चलाने के लिए भारत समुद्र के अंदर सुरंग बनाने वाला है.

Work is going on fast on the bullet train project in the country, today the project of bullet train between Mumbai and Ahmedabad has gone a step further. India is about to build a tunnel under the sea to run a bullet train.