scorecardresearch

नामीबिया के चीतों का ठिकाना बनेगा कूनो नेशनल पार्क, जानिए इनके हिफाजत की क्या हैं तैयारी

हिंदुस्तान की जमीं पर जब चीतों का परिवार उतरने वाला है. आठ चीतों का ये परिवार 70 साल भारत में स्थायी पते पर रहने वाले हैं. इन चीतों को मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क में चहलकदमी करते हुए देखा जा सकेगा. अफ्रीकी देश नामीबिया की राजधानी विंडहोक से 8 चीतों का पूरा परिवार आज भारत के लिए उड़ान भरेगा. इन चीतों में 3 नर चीते हैं और 5 मादा चीते हैं. 3 नर चीतों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं. जिस बोइंग 747 जंबोजेट से ये चीते नामीबिया से हिंदुस्तान का सफर तय करेंगे उसमें खास तरह से बदलाव किए हैं. जिससे उन्‍हें महसूस न हो सके कि वो जंगल से बाहर हैं.

Madhya Pradesh is also ready to receive cheetahs. The bandits who once roamed the forests here, who are now living a mainstream life after surrendering. He is now in the role of a caretaker in these forests.