scorecardresearch

इस्तीफे के बाद Sidhu का पहला वीडियो संदेश, बोले-आलाकमान को नहीं कर सकता गुमराह

पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का पहला बयान सामने आया है. अपने वीडियो ट्वीट में सिद्धू ने कहा कि मैं न हाईकमान को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता हूं. मैं पंजाब के लिए, हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा. इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी दे दूंगा. मैं पंजाब के हर मसले का हल चाहता हूं. आगे सिद्धू बोले कि मेरी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता नहीं है. मेरा राजनीतिक करियर 17 साल का है, जो बदलाव के लिए और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए था. देखें वीडियो.

After Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu resigned from his post, he delivered his first statement in a video tweet. He stated in the video that I won't compromise on the moral grounds in Punjab. I will fight till the last breath. I can neither mislead the high command nor allow it to be misled. For Punjab, I will continue to fight the battle of right and truth till my last breath. To fight for justice, to improve the lives of the people of Punjab, I will sacrifice anything. I want a solution to every issue of Punjab.Watch the video for more information.