scorecardresearch

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के दिग्गज, तो पंजाब में राहुल गांधी मैदान में उतरे, जानें दिनभर का सियासी अपडेट

पांच राज्यों में चुनाव प्रचार को लेकर पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है.वैसे भी वक्त अब कम ही बचा है.फरवरी के दूसरे हफ्ते में वोटिंग की शुरुआत हो जाएगी.यूपी में पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटिंग होनी है.सबसे बड़े सूबे में सियासी मिजाज को टटोलने में केंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा के बड़े नेता जुट गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान अलग-अलग इलाकों में चुनावी प्रचार पर निकले. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी की सत्ता में वापसी को सुनिश्चित करने बिजनौर पहुंचे..कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पार्टी को जीत दिलाने के लिए सक्रिय हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव की एक चिट्ठी की खूब चर्चा हो रही है.

The parties have started putting their full force into campaigning in five states. Voting will start in the second week of February. Home Minister Amit Shah and Defense Minister Rajnath Singh went out on an election campaign in different areas during this period. Congress leader Rahul Gandhi is also active in Punjab.