scorecardresearch

Kavi Sammelan: भारतीय सेना के पराक्रम की कहानी कवियों की जुबानी, देखिए कवि सम्मेलन

सरहद पर जो खड़े हैं, मुल्क के लिए जो तने हैं. उनकी आंख में झांकना कभी कितनी रातें जगे है. भारत की हिफाजत मान हैं जिनका, दिन रात सीमाओं पर डटे हैं. आजादी का अहसास अनमोल होता है और यह एहसास हमारे दिलों में इसलिए महफूज है क्योकि आज हमारी सीमाएं सुरक्षित है. वक्त-वक्त पर जब भी दूश्मनों ने हिमाकत की हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमारे जवानों ने सीने पर गोलियां खाई है और उनके घर में घुसकर गोलियां भी बरसाई है. कवियों का सलाम उन वीर सपूतों के नाम और उनके सहादतों के नाम. जिनकी वजह हम हैं हमारा मुल्क है और हम सब सुरक्षित है. देखिए कवि सम्मेलन.

The names of those brave sons and the names of their martyrs. Our country is because of whom we are and we are all safe. see Kavi Sammelan.