scorecardresearch

Corona से एक बार फिर हो जाइये सावधान, इस नए वैरिएंट ने कई देशों में मचाया कोहराम

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार ने कोरोना पर लगाम तो लगाई लेकिन कोरोना का एक नया वैरिएंट पूरी दुनिया के लिए नई चुनौती लेकर आया है. दक्षिण अफ्रीका में मिले इस वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैलता है और इस पर वैक्सीन भी बेअसर हो रही है. सरकार ने इस नए वैरिएंट के खिलाफ अलर्ट जारी कर दिया है.

The threat of corona is not over yet. New variant of Corona has brought a new challenge for the whole world. The infection of this variant found in South Africa spreads rapidly.